राष्ट्रीय
विधायक राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में शामिल, आम आदमी पार्टी को बताया अनुसूचित जाति-जनजाति विरोधी
नई दिल्ली। दिल्ली में सीमापुरी से आम आदमी पार्टी के विधायक राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। राजेंद्र पाल गौतम का कांग्रेस में शामिल होना केजरीवाल के लिए बड़ा झटका मन जा रहा है।आप विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को कांग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। वहीं, राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन करने के दौरान आम आदमी पार्टी को सामाजिक न्याय और अनुसूचित जाति-जनजाति विरोधी बताया है।
राजेंद्र पाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मुझे दो बार विधायक और मंत्री बनने का मौका दिया, उसके लिए उनका आभार, लेकिन मैं जो सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता आ रहा हूं, उसमें उनका साथ नहीं मिला।
अनुसूचित जाति जनजाति के बच्चों के लिए बनाई गई जय भीम छात्रवृत्ति योजना भी आप सरकार ने बंद कर दी।समुदाय के लोगों को न्याय दिलाने के लिए भी केजरीवाल कभी आगे नहीं आए।
गौतम ने अपने पूर्व विवादित बयानों को लेकर कहा कि सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को भी बेरोकटोक मंदिर में जाने की छूट मिले।