Main Slideमनोरंजन

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण का जन्मदिन आज, गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई

नई दिल्ली। साऊथ सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में धाक जमाने के बाद इन्होंने राजनीति में कदम रखा और आज एक बड़े नेता भी बन चुके हैं। जम्दीन के मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें बधाई दी है। एक्स पोस्ट में गृहमंत्री ने लिखा, “आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। आपने समर्पित सेवाभाव से प्रदेश और इसके लोगों के विकास के लिए कार्य किया है। मैं भगवान से आपके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करूंगा, जिससे आप समर्पण के साथ लोगों की सेवा कर सकें।”

गृह मंत्री के साथ ही साउथ सिनेमा के सुपर स्टार और उनके भतीजे राम चरण ने भी अभिनेता के जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। राम चरण ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “हमारे पावर स्टार पवन कल्याण को जन्मदिन की शुभकामाएं। आपकी शक्ति, समर्पण और जरूरतमंदों के प्रति आपकी करुणा ने मुझे और कई अन्य लोगों को भी सदैव प्रेरित किया है। आपके निस्वार्थ कार्य, आपका नेतृत्व, सामाजिक न्याय की वकालत करने वाले लोगों की आवश्यकताओं को पूरा करने पर समर्पित ध्यान और आंध्र प्रदेश में वंचितों के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालने का प्रयास अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक है।”

बता दें, पवन कल्याण का जन्म 2 सितंबर 1971 एक कन्नड़ परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम कोनिडाला वेंकट राव और मां का नाम अंजना देवी है। अभिनय के क्षेत्र में नाम और शोहरत कमाने के बाद पवन कल्याण ने अपने बड़े भाई चिरंजीवी के साथ सियासी सफर की शुरुआत की थी। चिरंजीवी ने 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी की स्थापना की थी। लेकिन 2009 के चुनावों में पार्टी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई और 2011 में प्रजा राज्यम पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया। जिसके बाद पवन कल्‍याण ने सियासत की मुख्याधारा से खुद को अलग कर लिया।

साल 2014 में पवन कल्याण ने जनसेना पार्टी की स्थापना की लेकिन चुनावी समर में किस्मत नहीं आजमाई। उस दौराम उन्होंने टीडीपी और बीजेपी का समर्थन दिया था। वहीं 2019 के चुनाव में उन्होंने अकेले दम पर चुनाव लड़ा लेकिन कोई खास कमाल करने में विफल रहे। सियासी करियर में तमाम उतार चढ़ाव को पार करते हुए पवन कल्‍याण ने 2024 के विधानसभा चुनाव में बुलंदी का झंडा गाड़ दिया। लोकसभा विधानसभा चुनावों में उन्होंने एनडीए के पक्ष में आंध्र प्रदेश में सुनामी ला दी। उनकी पार्टी ने टीडीपी और बीजेपी से गठबंधन करते हुए 21 विधानसभा सीटों पर जीत का परचम लहराया। नतीजतन उन्हें आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम की कमान सौंपी गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close