भेड़ियों के आतंक से परेशान बहराइच, एक और बच्ची को बनाया निवाला, पीड़ित परिवार से मिले जिले के डीएम
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच और सीतापुर में जिले में भेड़ियों के खौफ में आजकल लोगों ने घर से निकलना बंद कर दिया है। भेड़ियों को पकड़ने के लिए यूपी सरकार ने ऑपरेशन भेड़िया चलाया है। अब तक पांच भेड़िए पकड़े गए हैं जबकि दो अभी भी छुपे हुए हैं।
भेड़ियों का खौफ उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के 35 गांव में देखने को मिल रहा है। बीती रात बहराइच के गरेठी गुरुदत्त सिंह नामक गांव में तीन साल की एक बच्ची को भेड़िये ने अपना शिकार बनाया। बच्ची अपनी मां के साथ बाहर सो रही थी। तभी रात के करीब 3 बजे भेड़ियों का एक झुंड बच्ची को उठा ले गया।
बच्ची की मां मीडिया से बात करते हुए बताया कि रात को जब उसकी नींद खुली तो देखा कि बच्ची अपने बिस्तर पर नहीं थी। मैंने उसे ढूढ़ना शुरू किया तो देखा एक भेड़िया बच्ची का गला दबाए ले जा रहा था। उसके पीछे 2 भेड़िये और चल रहे थे। मैं ये देखकर बहुत डर गई। मैं जब तक गांव वालों को बुलाती तब तक भेड़िए ने बच्ची का हाथ पैर खा लिया था। इसके बाद शोर मचाने पर भेड़िए बच्ची को छोड़कर भाग गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
वन विभाग का दावा है कि वहां दो भेड़िए थे जबकि बच्ची की मां का कहना है कि उसने तीन भेड़ियों को देखा था। वहीं जिले के डीएम ने घर जाकर बच्ची के मां से मुलाकात की और हर संभव मदद करने की बात कहीं।