अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में बस हादसा : पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय बस नदी में गिरी 14 यात्रियों की मौत,16 को बचाया गया

नेपाल बस एक्सीडेंट:नेपाल में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया।पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय बस नदी में गिर गई। इस बस में करीब 40 भारतीय सवार थे। यह बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिरी है। नेपाल के अधिकारी की तरफ से मिली अब तक की जानकरी के मुताबिक यह बस बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी। यूपी नंबर की बस बताई जा रही है।बस में कुल 40 यात्री सवार थे। 14 की मौत हो गई है जबकि 16 यात्रियों को बचा लिया गया है।

बता दें कि यह पूरी घटना नेपाल के तनहुं जिले के अबुखैरेनी क्षेत्र की है. वहीं इस बस दुर्घटना में (Nepal Bus Accident) अब तक 14 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि 16 घायल यात्रियों को सुरक्षित बचाया गया है. फ़िलहाल राहत बचाव का कार्य जारी है. जानकारी के अनुसार, यह बस पोखरा के एक रिजॉर्ट में ठहरे भारत के यात्रियों को लेकर काठमांडू की ओर रवाना हुई थी. फ़िलहाल पुलिस अभी बस के नदी में गिरने के कारणों की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद स्थानीय समुदाय और यात्रियों के बीच शोक की लहर पैदा कर दी है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close