21 साल के युवा भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल , भारत के सबसे कम उम्र के पदक विजेता
नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत ने जीता छठा पदक। यहां पदक भारत को रेसलिंग के 75 किलोग्राम फ्री -स्टाइल इवेंट में मिला। 21 साल के युवा भारतीय रेसलर अमन सहरावत ने प्यूर्टो रिको के डारियान टोई क्रूज को 13-5 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया। इस इवेंट में अमन गोल्ड मेडल जीतने के दावेदार थे। लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें जापान के रेसलर के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वहीं अमन के कोच ने कहा कि -अमन 2028 में गोल्ड मेडल जरूर लायेगा।
अमन काफी महेनत करता है -बोले कोच
अमन काफी कड़ी मेहनत करता है और एक बार जो चीज बता दी जाती है उसे फॉलो करता है। हमें दुख है कि वह गोल्ड नहीं जीत पाया लेकिन वह किसी वजह से नहीं आ पाया। हमारे साथ अमन का भी वादा है कि वह अगले ओलंपिक में गोल्ड लाएगा।
जगमिंदर सिंह ने आगे कहा कि हमारा एक ही पहलवान पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर पाया क्योंकि जब हम क्वालीफाई टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए गए थे तो दुबई में उस समय भारी बारिश की वजह से हमारे 2 पहलवान पहुंच ही नहीं पाए। वह दुबई एयरपोर्ट में ही तीन दिन तक कोई फ्लाइट नहीं होने की वजह से वहां से निकल ही नहीं पाए।