Main Slideराष्ट्रीय

पीएम मोदी का आज हवाई दौरा , वायनाड के प्रभावित क्षेत्रों की लेंगे जानकारी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे कर हालात का जायजा लेंगे। वे राहत शिविरों में जाकर प्रभावित लोगों से मुलाकात करने के साथ ही अस्पतालों में घायलों और पीड़ितों के परिवार से भी मुलाकात करेंगे।
पीएम मोदी सुबह 11 बजे कन्नूर पहुंचेंगे और फिर फिर वायनाड में लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर पीएम लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे जहां उन्हें बचाव दलों के चलाये जा रहे अभियान की जानकारी दी जाएगी। प्रधानमंत्री राहत शिविर और अस्पताल भी जाएंगे जहां वे भूस्खलन पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। मोदी इसके बाद एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें उन्हें घटना और जारी राहत प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

केरल सरकार ने मांगे 2000 करोड़
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भूस्खलन प्रभावित वायनाड के दौरे से पहले केरल सरकार की मंत्रिमंडलीय उप-समिति ने इलाके का दौरा करने वाली केंद्रीय टीम से मुलाकात की और आपदाग्रस्त क्षेत्र में पुनर्वास एवं राहत कार्य के लिए 2,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को किया धन्यवाद

राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “व्यक्तिगत रूप से भयानक त्रासदी का जायजा लेने के वास्ते वायनाड जाने के लिए धन्यवाद, मोदी जी। ये एक अच्छा फैसला है।” उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि एक बार जब प्रधानमंत्री प्रत्यक्ष रूप से तबाही के स्तर को देख लेंगे, तो वह इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देंगे।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close