Main Slideराष्ट्रीय

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, आज शाम हो सकते हैं जेल से रिहा

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के कदावर नेता मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी हैं। सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे। उनको 10 लाख रुपये का बॉन्ड भरना होगा। ऐसी खबर है कि आज शाम ही सिसोदिया को जेल से रिहा भी कर दिया जाया जाएगा। इस मामले पर आदेश जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथ की पीठ ने तीन दिन पहले 6 अगस्त को ही सुरक्षित रख लिया था। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। दरअसल, हाईकोर्ट ने शराब नीति में कथित अनियमितताओं के मामलों में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

राघव चड्ढा ने क्या कहा?

सिसोदिया को जमानत मिलने पर राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर सिसोदिया की फोटो के साथ लिखा है, दिल्ली शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया जी को बेल मिलने से पूरे देश में आज ख़ुशी है। मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूँ। मनीष जी को 530 दिन तक जेल की सलाख़ों के पीछे रखा गया। उनका जुर्म इतना था कि उन्होंने गरीबों के बच्चों को एक बेहतर भविष्य दिया। प्यारे बच्चों, आपके मनीष अंकल वापिस आ रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close