राहुल गांधी का बड़ा दावा, कहा- ईडी कर रही मुझपर छापे की प्लानिंग
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया है। गांधी ने कहा कि ईडी संसद में उनके ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद उन पर छापेमारी करने की प्लानिंग कर रही है। कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि ईडी के ‘अंदरूनी लोगों’ ने इस बारे में जानकारी दी है। एक्स पर एक पोस्ट में, राहुल गांधी ने कहा, ‘जाहिर है, 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के ‘अंदरूनी लोगों’ ने मुझे बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। बांह फैलाकर ईडी का इंतजार कर रहा हूं, चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से।’
इतना ही नहीं, राहुल गांधी ने अपने इस पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग भी किया। वह केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान लोकसभा में 29 जुलाई को दिए गए अपने भाषण का जिक्र कर रहे थे। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया था कि “एनडीए सरकार ने देश भर में भय के माहौल के बीच बजट 2024 में मध्यम वर्ग को आगे और पीछे से छुरा घोंपा है।”