पाकिस्तान नहीं, ब्रिटेन से चुनाव लड़ सकते हैं इमरान खान
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान अब पाकिस्तान से नहीं ब्रिटेन से चुनाव लड़ेंगे। आपने सही पढ़ा, इमरान अब पाकिस्तान की जगह ब्रिटेन से चुनाव लड़ेंगे। फिलहाल इमरान खान पाकिस्तान में एक केस में 10 साल की सजा काट रहे हैं।
आपको बता दें कि ये कोई आम चुनाव नहीं है। ये चुनाव ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के चांसलर पद का चुनाव है जोकि ऑनलाइन होना है। इसलिए इमरान खान इस चुनाव में अपनी दावेदारी दिखा सकते हैं। हालांकि अभी चुनाव लड़ने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। न ही उनके पार्टी के प्रवक्ता ने इस बात पर अर्ज़ी लगाई हैं।
इमरान खान के अंतरराष्ट्रीय मामलों के सलाहकार एवं उद्यमी सईद जुल्फी बुखारी के हवाले से ये खबर निकल कर आ रही है कि आने वाले चांसलर के पद के लिए इमरान खान भी अपना दावा कर सकते हैं।
पाकिस्तान के एक टीवी चैनल जिओ न्यूज़ में बुखारी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात के संकेत दिए कि इमरान खान भी इस चुनाव में अपनी दावेदारी कर सकते हैं। ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में यह पद 80 वर्षीय लॉर्ड पैटन के इस्तीफे के बाद रिक्त हुआ है, जिन्होंने 21 वर्षों तक इस पद पर रहने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया है।