बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने खुद की जान को बताया खतरा, कहा- मुझे मारने के लिए दी गई 5 करोड़ की सुपारी
लखनऊ। यूपी की कैंपियरगंज सीट से बीजेपी विधायक फतेह बहादुर सिंह ने खुद की जान को ख़तरा बताया है। उन्होंने कहा कि मुझे मारने के लिए 5 करोड़ की सुपारी दी गयी है। फ़तेह बहादुर सिंह ने कहा कि मई इस बात की जानकारी जिले के डीएम को पहले ही दे चुका था। इस मामले पर प्रशासन खुलकर कुछ नहीं कह रहा था। मजबूरन मुझे मीडिया के सामने आना पड़ा वरना मेरी जान चली जाती।
उन्होंने कहा कि मुझे मारने के लिए मेरी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य सरोज देवी और उनके बेटे राजीव रंजन चौधरी साजिश रच रहे हैं। इस पर आरोपित पक्ष का कहना की इसी लोकसभा में विधयाक जी ने सपा के प्रत्याशी को सपोर्ट करने को बोला तो मैंने मना कर दिया। इसी बात को लेकर विधयाक जी हमारे परिवार से नाखुश हैं और हम लोगो पर फ़र्ज़ी मुक़दमा लगा कर जेल में डालना चाहते हैं।
फ़तेह बहादुर सिंह जी कैंपियरगंज के 6 बार के विधयाक रह चुके हैं और बसपा सरकार में मंत्री भी रह चुके है। उनके पिता स्व : वीर बहादुर सिंह जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके थे। बीते दिनों उन्होंने दावा किया कि विपक्षियों ने साजिश कर उनकी हत्या की योजना तैयार की है। इसके लिए चंदा इकट्ठा किया जा रहा है।