Main Slideराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी हमले में कैप्टन समेत पांच जवान शहीद, सेना ने संभाला मोर्चा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को भारतीय सेना के एक कैप्टन और 4 जवान शहीद हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ तब हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के जवानों ने सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में धारी गोटे उरारबागी में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

दुर्गम इलाके और घने जंगलों के बीच तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने छिपकर जवानों पर हमला किया जिसमें सेना के एक अधिकारी समेत पांच वीर जवान शहीद हो गए। अब सेना की तरफ से सभी वीर शहीदों के नाम जारी कर दिए गए हैं।

कौन -कौन हुआ शहीद?

कैप्टन ब्रृजेश थापा
नायक डी राजेश
सिपाही बिजेंद्र
सिपाही अजय

सेना ने क्या कहा?

भारतीय सेना ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है। सेना ने कहा कि COAS जनरल उपेंद्र द्विवेदी और भारतीय सेना के सभी अधिकारी उन बहादुर जवानों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने डोडा में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी, ताकि क्षेत्र में शांति सुनिश्चित हो सके। भारतीय सेना इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।

लगातार बढ़ रहे आतंकी वारदातों के खिलाफ अब सरकार सख्त एक्शन के मूड में नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बात की है और मामले का संज्ञान लिया है। खबर है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख को आतंक के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close