खेल

ब्लड कैंसर से जूझ रहे पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंशुमान गायकवाड़ की मदद के लिए आगे आया BCCI, इलाज के लिए देगा एक करोड़

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ और टीम इंडिया के कोच रह चुके अंशुमान गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जूझ रहे है। अब इस दिग्गज खिलाडी को भारतीय क्रिकेट बोर्ड 1 करोड़ की मदद देगा। जय शाह ने कहा है 1 करोड़ की राशि जल्द ही खिलाड़ी के पास पहुंच जाएगी। क्रिकेट बोर्ड के साथ साथ पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी अपनी पेंशन में कटौती करने की बता कही है। साथ में बाकी खिलाड़ियों ने भी मदद की बात कही है, जिसमें  मोह‍िंदर अमरनाथ, संदीप पाट‍िल, मदन लाल और कीर्ति आजाद के नाम शामिल हैं।

71 साल के अंशुमान ने 206 फर्स्ट क्लास मैचों में 41.56 की औसत से 12,136 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 34 शतक और 47 अर्धशतक निकले हैं। प्रथम श्रेणी.में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 225 रन रहा।

इसके अलावा गायकवाड़ ने 55 लिस्ट-ए मुकाबले भी खेले, जिसमें उन्होने 32.67 के एवरेज से कुल 1601 रन बनाए। अंशुमान गायकवाड़ ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोचिंग को अपना करियर बनाया। वह 1997-99 के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close