बीजेपी विधायक रमेश मिश्रा बोले- यूपी में पार्टी की हालत खराब, शीर्ष नेतृत्व दे दखल
लखनऊ। जौनपुर के बदलापुर से विधायक रमेश मिश्रा ने अपनी पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा है कि पार्टी की जैसी हालत अभी उत्तर प्रदेश में चल रही है। आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत नहीं पाएगी। अगर चुनाव जीतना है तो इस पर दिल्ली के शीर्ष नेतृव्त को पूरी तरह फोकस करना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में फिर से योगी सरकार बनानी है तो जमीन पर उतरना पड़ेगा नहीं तो अभी चुनाव के हिसाब से बीजेपी के लिए माहौल ठीक नहीं है।
पिछली बार की तरह इस बार लहर नहीं दिख रही है। किसान और युवा परेशान है। सरकार को इस ओर विशेष ध्यान देना पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी और कार्यकर्ताओ को अभी से लग जाना चाहिए, ताकि 2027 में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन सके।
बता दें कि 14 जुलाई को राजधानी लखनऊ में बीजेपी कार्य सिमिति की बैठक होनी है। ऐसे में रमेश मिश्रा के इस बयान ने पार्टी के लिए मुश्किलें कड़ी कर दी हैं। उन्होंने कहा कि हमें जमीन पर काम करना पड़ेगा।नेताओं को घर से बाहर निकलना होगा। वर्ण 2027 में कई सीटों पर बीजेपी को हार झेलनी पड़ेगी।