Main Slideखेलराष्ट्रीय

वर्ल्ड कप जीत के बाद पीएम मोदी ने टीम इंडिया से फोन पर की बात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बारबाडोस में टी20 आईसीसी विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की भी सराहना की।प्रधानमंत्री ने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की तारीफ की।

उन्होंने हार्दिक पांड्या के अंतिम ओवर और सूर्य कुमार यादव के बाउंड्री लाइन पर मैच पलटने वाले शानदार कैच की भी सराहना की। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी जमकर प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए कोच राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ रोहित शर्मा की भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाया।

भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 अपने नाम किया। जीत के तुरंत बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए एक वीडियो संदेश में कहा, “आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप में इस शानदार जीत पर सभी देशवासियों की ओर से टीम इंडिया को बधाई। आज 140 करोड़ भारतीय आपके प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे होंगे। आपने खेल के मैदान में विश्व कप जीता लेकिन इस प्रतियोगिता में आपके प्रदर्शन ने करोड़ों भारतीयों के दिलों पर कब्जा कर लिया है।” केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी भारतीय टीम की जीत को ‘हमारे राष्ट्र के लिए गौरवशाली पल’ बताया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close