यूपी के अमरोहा में भीषण सड़क हादसा, चार यूट्यूबर्स की मौत, 20 लाख से ज्यादा थे सब्सक्राइबर्स
अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुए भीषण सड़क हादसे में चार यू ट्यूबर्स की मौत हो गई। चारों यूट्यूबर्स राउंड टू वर्ल्ड नाम का यूट्यूब चैनल चलाते थे। यू ट्यूब पर इनके 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे। आखिरी वीडियो उन्होंने लगभग एक महीने पहले डाली थी, जिसपर भी तीन लाख से ज्यादा व्यूज थे। मरने वालों में लक्की, सलमान, शाहरुख और शहनवाज हैं। जबकि दो साथी घायल हैं। हादसा इतना जोरदार था कि कार के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए। तीन कारों में आपसी भिड़ंत हुई थी। चारों मृतक और दोनों घायल एक ही कार में सवार थे। पहले उनकी कार की सामने से बोलेरो से टक्कर हुई फिर पीछे से आई एक ओर कार ने उनकी कार को रौंद दिया।
हादसा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में मनौटा पुल पर दे रात को हुआ। पुलिस के अनुसार, लक्की चौधरी, सलमान, शाहरुख, शाहनवाज, जैद व दिलशाद रविवार की शाम कार में सवार होकर अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने हसनपुर गए थे। सभी ने वहां एक होटल में पार्टी की थी, जिसके बाद देर रात वह वापस अपने घर गजरौला के नवादा रोड लौट रहे थे। जैसे ही वह कोतवाली हसनपुर के मनोटा चौकी क्षेत्र में पुल पर पहुंचे तभी सामने आए आती तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी से उनकी कार भिड़ गई। इतने में पीछे से आती दूसरी कार उनकी कार को घसीटती हुई ले गई।