Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

नीतीश कुमार को इंडिया अलायंस ने दिया था पीएम पद का ऑफर, JDU नेता केसी त्यागी का दावा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार की शाम को होगा। इसको लेकर मंत्रिमंडल की तैयारियां शुरू हो गई हैं और इसके साथ ही घटक दलों से बनाए जाने वाले मंत्रियों के नामों पर भी चर्चा शुरू हो गई है।

इस बीच JDU नेता केसी त्यागी के एक बयान ने सियासत गरमा दी है। केसी त्यागी ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को कांग्रेस और इंडिया अलायंस ने प्रधानमंत्री पद ऑफर किया था, लेकिन उन्होंने पद स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया।

उन्होंने कहा कि INDIA अलायंस के जिन नेताओं ने कभी नीतीश कुमार को राष्ट्रीय संयोजक बनाने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया था, आज वही उन्हें प्रधानमंत्री बनाने का ऑफर दे रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार ने उनका ऑफर ठुकरा दिया। उन्होंने एनडीए का साथ देने का फैसला लिया। अब उनके और TDP नेता चंद्रबाबू नायडू के सहयोग से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है। यह विपक्षियों के लिए एक संदेश है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close