Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव रिजल्ट: NDA 288, I.N.D.I.A. 222 सीटों पर आगे, यूपी में सपा का शानदार प्रदर्शन

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई। लोकसभा के सांसदों को चुनने के लिए 19 अप्रैल से 1 जून 2024 तक सात चरणों में आम चुनाव हुए. शुरूआती रुझानों में एक बार फिर देश में NDA की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। NDA 288 सीटों पर आगे चल रहा है वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 222 सीटें आती हुई दिखाई दे रही हैं।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी को तगड़ा नुकसान होता दिख रहा है। यहां पर सपा आगे चल रही है. अमेठी से स्मृति ईरानी भी पीछे चल रही हैं. मेरठ से भी बीजेपी पीछे चल रही है. एनडीए के खाते में 36 और इंडिया के खाते में 45 सीटें आती दिख रही हैं।

वोटों की गिनती जा रही है. इस बीच तस्वीर भी पल पल बदल रही है. सबसे रोचक लड़ाई तो दिल्ली में है। यहां पर कभी बीजेपी आगे हो जाती है तो कभी इंडिया गठबंधन। फिलहाल बीजेपी 6 और इंडिया 1 सीट पर आगे चल रहा है. वहीं, यूपी में सपा बीजेपी से आगे चल रही है।

बिहार में कांग्रेस 4 सीटों पर आगे

बिहार में कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, एमपी में बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है. राजस्थान में एनडीए 10 और इंडिया 15 सीटों पर आगे चल रहा है.

बंगाल में बीजेपी आगे

पश्चिम बंगाल में बीजेपी 21 सीट और टीएमसी 19 सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस के खाते में 2 सीटें जाती दिख रही हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close