Main Slideराष्ट्रीय

सोमनाथ भारती बोले- मोदी तीसरी बार पीएम बने तो अपना सिर मुंडवा लूंगा, बीजेपी नेता ने आर्डर की कैची

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बहुत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी जीत सकती है। वहीं एग्जिट पोल के नतीजे को विपक्ष लगातार सच्चाई से परे बता रहा है। इस बीच नई दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने बड़ा बयान दे दिया है।

सोमनाथ भारती ने दावा किया कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं, तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। सोमनाथ भारती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा कि चार जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सारे एग्जिट पोल गलत साबित होंगे। सोमनाथ भारती ने कहा, “अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा। मेरी बात याद रखना। 4 जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।” उन्होंने कहा, “विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ को दिल्ली की सभी सात सीट पर जीत हासिल होगी। मोदी के डर के कारण एग्जिट पोल उन्हें हारते हुए नहीं दिखा रहे हैं, इसलिए हम सभी को 4 जून को आने वाले वास्तविक नतीजों का इंतजार करना होगा। लोगों ने भाजपा के खिलाफ भारी मतदान किया है।”

वहीं उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई। इस बीच भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी सोमनाथ भारती के लिए एक कैची ऑर्डर कर दी। तजिंदर पाल बग्गा ने ऑनलाइन कैंची ऑर्डर करने का स्क्रीनशॉट डालते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा, “मेरे प्रिय मित्र सोमनाथ भारती का कहना है कि अगर मोदी दोबारा पीएम बने तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। मैं इस महान कार्य में अपना योगदान देना चाहता हूं। कृपया आवश्यक कार्रवाई करें और वीडियो अपलोड करें।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close