महाराष्ट्र के सांगली में दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत
मुंबई। महाराष्ट्र के सांगली में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक कार के नहर में गिर जाने से उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हैं। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं जिनकी उम्र 3 साल से भी कम है।
पुलिस की ओर से दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक यह सड़क हादसा रात करीब 1.30 बजे चिनचानी इलाके के चिनचानी तासगांव-मनेराजुरी रोड पर हुआ। इसी दौरान ऑल्टो कार सीधे तसारी नहर में जा गिरी। हालांकि नहर में पानी नहीं था, लेकिन जिस रफ़्तार से ये नहर में गिरी उससे छह लोगों की मौत हो गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंची और बचाव कार्य चलाया। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत से इलाके में शोक व्यक्त किया जा रहा है।