Main Slideराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने नई लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट

नई दिल्ली। भाजपा ने लोकसभा चुनाव उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी कर दी हैं। चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट काटकर भाजपा ने संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है। एसएसए अहुलवालिया को आसनसोल से टिकट दिया गया है। इस सीट से पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से मना किया था।

वहीं बीजेपी नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को बलिया से टिकट दिया है। वहीं गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के सामने पारसनाथ राय को उतारा है। इसके अलावा फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, मछलीशहर से बीपी सरोज को टिकट दिया गया है। वहीं कौशाम्बी से विनोद सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा गया है। भारतीय जनता पार्टी ने मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के सामने जयवीर ठाकुर को टिकट दिया है। वह इस समय यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close