Main Slideराष्ट्रीय
लोकसभा चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट की जारी, जानें किसे कहां से मिला टिकट
नई दिल्ली। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये सूची जारी की है।
कांग्रेस द्वारा जारी सूची के अनुसार, पार्टी ने उत्तर गोवा से रमाकांत खलाप, दक्षिण गोवा से कैप्टन विरिआटो फर्नांडिस को टिकट दिया है। वहीं, तीन मध्य प्रदेश की सीटों और एक दादरा और नगर हवेली सीट पर उम्मीदवार का नाम जारी किया है।
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवर (नीटू) ग्वालियर से प्रवीन पाठक, खंडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया है।