Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखंड के जवान का लेह लद्दाख में निधन, ड्यूटी के दौरान आया था हार्ट अटैक

देहरादून। उत्तराखंड के जवान का लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर उनके परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

बता दें कि विकास खंड खिर्सू के कुसली गांव निवासी संजय पुत्र राजेंद्र सिंह रावत बीते 13 साल से भारतीय सेना का अभिन्न अंग था। वह इन दिनों 14 गढ़वाल राइफल में सेवारत रहते हुए लेह-लद्दाख में तैनात थे। संजय के चाचा सोहन सिंह रावत ने बताया कि सेना से संदेश आया कि संजय को बीते तीन अप्रैल को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया था। बताया कि वीर सैनिक बेटे के आकस्मिक निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

उन्होंने बताया कि संजय की एक पांच साल की बेटी है और एक छह माह का बेटा है। पत्नी मोनिका रावत गृहणी है। उसके पिता राजेंद्र सिंह सेना से लांस नायक के पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि छोटा भाई धीरेंद्र सिंह भारतीय सेना का हिस्सा है। चाचा श्रवण सिंह व मोहन सिंह प्राईवेट जॉब करते हैं। जबकि वह किसान हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close