खेल

आज विशाखापत्तनम में चेन्नई से भिड़ेगी दिल्ली, जानिए किसका पलड़ा है भारी

विशाखापत्तनम। आईपीएल 2024 का 13वां मैच रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स 2 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में पहले नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम 2 में से 2 मैच हारकर अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। टूर्नामेंट में दोनों टीमों का 29 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें 19 में चेन्नई को जीत मिली है जबकि 10 में दिल्ली ने बाजी मारी है।

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी बेरंग नजर आ रही है और यही टीम की कमजोरी दिख रही। ऐसे में पृथ्वी शॉ को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। टी20 में पिछले रिकॉर्ड के बहुत मायने नहीं होते हैं। लेकिन, चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती से पार पाना दिल्ली के लिए कभी भी आसान नहीं रहता। दूसरी तरफ, चेन्नई सुपर किंग्स काफी संतुलित नजर आ रही है। डेवोन कॉनवे की गैरहाजिरी में रचिन रवींद्र ने टॉप ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी की है। शिवम दुबे भी मैच फिनिशर का रोल निभा रहे हैं। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी टीम को तेज शुरुआत दिलाने में सफल रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने नीलामी में जिस तरह के खिलाड़ियों पर दांव खेला, वो बेदम दिख रहे। रणजी ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले रिकी भुई आईपीएल का दबाव नहीं झेल पा रहे। उन्होंने 902 रन बनाए थे। लेकिन, पिछले मैच में नाकाम रहे थे। ऐसा लगता है कि डेविड वॉर्नर का खेल अब खत्म हो चुका है। मिचेल मार्श के प्रदर्शन में भी निरंतरता का अभाव है। ऐसे में पंटर (रिकी पोंटिंग) शॉ को टीम में लाकर बड़ा दांव खेल सकते हैं। चेन्नई के पास मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, मथिशा पथिराना और रवींद्र जडेजा के रूप में ऐसा बॉलिंग लाइन अप है, जो किसी भी टीम के बल्लेबाजों को रोक सकता है।

वहीं, दिल्ली की गेंदबाजी भी कमजोर है। एनरिक नॉर्खिया के पास रफ्तार है। लेकिन, वो लाइन लेंथ से भटके नजर आए हैं। उनके पास अच्छा डेथ ओवर बॉलर नहीं हैं। अक्षर पटेल बीच के ओवर में गेंदबाजी कर कुछ रन रोक सकते हैं। ऐसे में अगर ईशांत शर्मा टीम में लौटते हैं तो वो कुछ हद तक टीम के काम आ सकते हैं। इसके अलावा कुलदीप यादव ही दिल्ली के लिए सबसे बड़ा हथियार हैं। लेकिन, सीएसके के बल्लेबाजी क्रम में बाएं हाथ के काफी बैटर हैं, जो कुलदीप के खिलाफ अटैक कर सकते हैं।

टीमें

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, प्रवीण दुबे, कुमार कुशाग्र, रसिख दार सलाम, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, शाई होप, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, यश ढुल, विक्की ओस्तवाल, स्वास्तिक चिकारा

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर, महेश थीक्षाना, मोइन अली, डेवोन कॉनवे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, अरवेल्ली अवनीश

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close