बिहार बोर्ड ने 10वीं के नतीजे किए जारी, 82.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास
पटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने आज 10वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं। लाखों छात्र जो इस परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे थे, अब अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
10वीं में कुल 82.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। रिजल्ट चेक करने का लिंक आधिकारिक बेवसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है। परिणाम की घोषणा बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने की. छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebmatric.org और results.biharboardonline.com पर जाकर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं।
बता दें कि इस बार 10वीं परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी तक किया गया था। परीक्षा में लगभग 16 लाख लड़के-लड़कियां शामिल हुए थे। बीएसईबी पिछले कई सालों ने अन्य राज्य बोर्ड से पहले परीक्षा का आयोजन करता है और नतीजे भी घोषित करता है। इस पर भी बिहार बोर्ड ने सबसे पहले 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किए हैं।
मैट्रिक परीक्षा में शामिल छात्र कुछ दिनों बाद अपने संबंधित स्कूलों से मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। मार्कशीट में अगर किसी भी स्टूडेंट के नाम, जन्म तिथि या अभिभावक के नाम में गलती होती है। तो वह बीएसईबी के कार्यालय में संपर्क कर उसे सही करा सकते हैं. बोर्ड इसके लिए छात्रों को मौका देता है।