प्रदेश

पंजाब में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 21, पांच ने आज तोड़ा दम

संगरूर। पंजाब के संगरूर जहरीली शराब की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। 5 लोगों ने आज यानी शनिवार को दम तोड़ दिया। गुज्जरा , उपली , डंडोली में 12 लोगों की मौत हुई जबकि सुनाम में कुल 9 लोगों की मौत हुई है। इस पूरे मामले की जांच के लिए प्रशासन ने एक उच्चस्तरीय कमेटी का गठन किया है।

जानकारी के मुताबिक एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था गुरिंदर ढिल्लों आईपीएस की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी, जिसमें डीआईजी पटियाला रेंज हरचरण भुल्लर आईपीएस, एसएसपी संगरूर सरताज चहल आईपीएस और अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) नरेश दुबे शामिल हैं, जांच की निगरानी करेंगे।

उधर, संगरूर के सिविल सर्जन डॉ. कृपाल सिंह ने बताया कि बुधवार से अब तक हमारे पास 40 मरीज आए हैं। 40 में से 21 मरीजों की जान चली गई है। 11 को पटियाला के राजिंदर अस्पताल में रेफर किया गया है। 6 लोगों को संगरूर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन मरीज डॉक्टर से सलाह लिए बिना चले गए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close