मनोरंजन
एल्विश यादव को राहत, पुलिस ने NDPS एक्ट की धाराएं हटाईं
नई दिल्ली। नोएडा की जेल में बंद यू ट्यूबर एल्विश यादव को बड़ी राहत मिली है। नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव पर दर्ज केस में से NDPS एक्ट की धाराएं हटा ली हैं। पुलिस ने माना है कि उनसे बड़ी गलती गई है और ये धाराएं भूलवश लगा दी गई थीं। NDPS एक्ट हटने से अब यूट्यूबर की जमानत का रास्ता कहीं अधिक सरल हो गया है।
आपको बता दें कि गिरफ्तारी के बाद एल्विश यादव के खिलाफ हुई एफआईआर में पुलिस ने छह धाराएं बढ़ाई थीं। इन्हीं में से दो धाराओं को कोर्ट ने हटा दिया है। हालांकि अभी भी एल्विश की जमानत याचिका पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई है, जिसके लिए एल्विश के वकील दोबारा जमानत याचिका दायर करेंगे।
एल्विश के वकील ने कहा था कि उनके खिलाफ लगे आरोप गलत हैं और क्योंकि एल्विश के पास कोई भी ड्रग बरामद नहीं हुआ था उनपर कुछ धाराएं लगाकर उन्हें फंसाया जा रहा है।