अमिताभ बच्चन की हुई एंजियोप्लास्टी, ट्वीट कर शुभचिंतकों का जताया आभार
मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एंजियोप्लास्टी की गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, बिग बी को कड़ी सुरक्षा के बीच आज तड़के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी बीच बिग बी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा- आपका हमेशा आभार। उनके इस ट्वीट से कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने सर्जरी के बाद शुभचिंतकों का आभार जताया है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। बिग बी से मिलने के लिए उनके घर के बाहर फैंस का जमघट लगा रहता है। वहीं अमिताभ बच्चन भी हर संडे को अपने घर जलसा के बाहर फैंस के साथ मुलाकात करते हैं। बीते दिन अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर फैंस से मुलाकात की ये तस्वीरें शेयर की थी.इसके साथ ही बिग बी ने लिखा था ‘हम्बल्ड बीयोंड।