यूपी: इटावा में मेडिकल छात्रा की बेरहमी से हत्या, पुलिस को एकतरफा प्यार में वारदात का शक
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में मेडिकल छात्रा की हत्या से सनसनी फैल गई है। इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज की एएनएम छात्रा का शव गुरुवार रात सड़क के किनारे से बरामद किया गया। छात्रा का शरीर खून से लथपथ था। इलाके से गुजर रहे राहगीरों ने जब छात्रा का शव सड़क पर पड़ा देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मेडिकल कॉलेज में जब छात्रों ने छात्रा की हत्या का समचार सुना तो हंगामा शुरू कर दिया। करीब 1000 छात्र कॉलेज में धरने पर बैठ गए। इमरजेंसी सेवा को ठप कर दिया गया है।
मृतका 2023 बैच की छात्रा थी और वह औरैया जनपद के कुदरकोट की रहने वाली थी। छात्रा का शव विश्वविद्यालय से करीब आठ किमी दूर सोनई गांव में सेंगुर नदी पुल के पास इटावा-मैनपुरी मार्ग पर मिला है। वहीं, यह घटना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई जिसके बाद सैफई मेडिकल के छात्र धरने पर बैठ गए है। घटना की जानकारी पर एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे।