धर्मशाला टेस्ट: रोहित शर्मा की सेंचुरी, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे धर्मशाला टेस्ट में रोहित शर्मा ने शानदार बालेल्बाजी करते हुए 32वां टेस्ट शतक जड़ दिया है। हिटमैन की इस पारी ने ना केवल टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है, बल्कि रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी है। आइए आपको रोहित शर्मा के आंकड़ों के बारे में बताते हैं, जो इस शतक के साथ उनके नाम के साथ जुड़ गए हैं।
1- साल 2019 से शुरू हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंदर रोहित शर्मा ने 9वां शतक लगा दिया है. जबकि भारत की ओर से अब तक कोई दूसरा बल्लेबाज 4 से अधिक सेंचुरी नहीं लगा सकी है। हिटमैन ने WTC के दौरान खेली गई 54 पारियों में 9 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं।
2- इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव प्लेयर्स में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट :
1)विराट कोहली – 80
2) डेविड वार्नर – 49
3)रोहित शर्मा – 48*
4) जो रूट – 47
5) केन विलियमसन – 45
3- 2021 से भारत के लिए सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट :-
6 – रोहित शर्मा
4 – शुभमन गिल
3 – रविंद्र जडेजा
3 – यशस्वी जैस्वाल
3 – ऋषभ पंत