दिल्ली के अलीपुर में पेंट फैक्ट्री में आग से 11 की मौत, चार घायल
नई दिल्ली। दिल्ली के अलीपुर में दो पेंट और केमिकल गोदामों में आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए। मृतकों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है और चार घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है। मृतक व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
15 फरवरी 2024 को दिल्ली के अलीपुर स्थित पेंट फैक्ट्री में भीषण आग की घटना के बाद से मातम पसरा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब तक अलीपुर भीषण अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हुई है। अभी तक इस हादसे के मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों के शरीर पूरी तरह से जल गए हैं। उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो पा रहा है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अफसर के मुताबिक आग लगने की घटना शाम पांच बजकर 25 मिनट की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके के लिए दमकल की 22 गाड़ियों को रवाना किया गया था। रात नौ बजे के गरीब आग दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया था। उन्होंने बताया कि पेंट फैक्ट्री में विस्फोट के बाद कारखाने में आग लग गई। इस मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी गई हैं. फिलहाल, जांच जारी है।