अक्षय कुमार ने अबू धाबी के मंदिर में टेका मत्था, पीएम मोदी ने बुधवार को किया था उद्घाटन
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन कर दिया है। ये अबू धाबी में पत्थरों से बना पहला हिंदू मंदिर है। BAPS द्वारा निर्मित यह हिंदू मंदिर बेहद भव्य और विराट है।
वहीं उद्घाटन के बाद अब वहां दर्शन के लिए लोगों का आना-जाना शुरु हो गया है। इसी बीच हाल ही में बुधवार को अक्षय कुमार ने भी अबू धाबी पहुंचकर वहां के पहले हिंदू मंदिर में मत्था टेक आशीर्वाद लिया। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में अक्षय कुमार ऑफ-व्हाइट प्रिंटेड कुर्ता पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्टर कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर में एंट्री करते दिख रहे हैं। वहीं इस दौरान उनके चेहरे पर स्माइल भी साफतौर पर नजर आ रही है। अक्षय के अलावा एक्टर विवेक ओबेरॉय भी इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। इनके अलावा सिंगर शंकर महादेवन भी यूएई हिंदू मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे।