साऊथ अफ्रीका में टी 20 लीग खेल रहे फैबियन एलन से बंदूक की नोक पर हुई लूट
नई दिल्ली। दक्षिण में टी 20 लीग खेल रहे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी फैबियन एलन के कनपटी पर बंदूक रखकर लूटपाट की घटना घटी है। 28 साल के इस ऑलराउंडर को जोहान्सबर्ग में उनके होटल के बाहर ही लूटा गया, जिससे वे काफी परेशान हैं। लुटेरों ने बंदूक दिखाकर उनका फोन, बैग और बाकी सामान छीन लिया। इस घटना के बाद साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है।
क्रिकबज से बात करते हुए क्रिकेट वेस्टइंडीज के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि ‘हमारे मुख्य कोच आंद्रे कोली ने फैबियन से बात की है। वह ठीक हैं। फैबियन के साथ घटी इस घटना के बाद खिलाड़ियों की एसएटी20 लीग में सुरक्षा को लेकर टेंशन बढ़ा दी है।
इस हमले में बंदूकधारी हमलावरों ने फैबियन को सैंडटन सन होटल के बाहर घेर लिया और जबरन उनका फोन, बैग सहित कई निजी सामान ले गए। घटना की जानकारी सामने आने के बाद क्रिकेट जगत में हर कोई हैरत में है। बता दें कि एसएटी20 लीग अब अपने अंतिम चरम पर पहुंच गया है। इस लीग में क्वालीफायर मुकाबले 6 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। 10 फरवरी को इस लीग का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।