प्रदेश

मेरठ: दरोगा को गोली मारने वाले बदमाश का हुआ हिसाब, पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर

मेरठ। 23 जनवरी को मेरठ के कंकरखेड़ा में चौकी इंचार्ज मुन्नेश सिंह कसाना के सीने में गोली मारकर भागने वाले बदमाश को मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। मारे गए बदमाश का नाम विनय वर्मा है। विनय वर्मा पर गैंगस्टर समेत 8 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया है, जिसका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।

शनिवार को मेरठ पुलिस को सूचना मिली कि विनय वर्मा अपने साथियों के साथ जा रहा है। इस पर मेरठ पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। खुद को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने विनय वर्मा को पुलिस ने मार गिराया। बताया गया कि दोनों तरफ से करीब एक घंटे तक फायरिंग होती रही। पुलिस विनय वर्मा के अन्‍य साथियों की तलाश कर रही है।

दरअसल, 23 जनवरी की रात बुलंदशहर के खुर्जा निवासी मोहर सिंह से तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर कार लूट ली थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर चौकी प्रभारी मुनीश सिंह कसाना, दारोगा सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल परवेंद्र मलिक, सचिन खैवाल और कांस्टेबल रविंद्र ने गाड़ी में लगे जीपीएस के आधार पर बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए एक को पकड़ लिया था. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया था। इसमें चौकी प्रभारी मुनीश सिंह के सीने में गोली लग गई थी। घायल दारोगा मुनीश सिंह को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद उन्‍हें घर भेज दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close