खेल
लगातार तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने जय शाह
नई दिल्ली। बीसीसीआई सचिव जय शाह तीसरी बार एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बन गए हैं। शाह को इस पद पर बरकरार रखने का प्रस्ताव श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) के अध्यक्ष श्री शम्मी सिल्वा ने किया और ACC के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से उनको समर्थन दिया। वह जनवरी 2021 में पहली बार इस पद पर चुने गए थे और तब से उन्होंने ये जिम्मेदारी संभाली हुई है।
आज बाली में एशियाई क्रिकेट परिषद की वार्षिक आम बैठक हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने उनके नाम पर सर्वसम्मति से सहमति जताई। जिसके बाद अब एक बार फिर से जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। साल 2021 में पहली बार जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने थे।
साल 2021 में जय शाह बांग्लादेश के नजमुल हसन की जगह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बने थे। उस वक्त एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद को संभालने वाले जय शाह सबसे कम उम्र के व्यक्ति बने थे। उस वक्त जय शाह का उम्र 32 साल थी।