यूपी के शामली में क्रिकेट मैच में बॉलर को आया हार्ट अटैक, पिच पर ही हुई मौत
शामली। यूपी के शामली में क्रिकेट मैच के खेलने के दौरान बॉलिंग करते वक्त पिच पर ही बॉलर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक कुलदीप एक सर्राफा व्यापारी का बेटा था। वह तीन बहनों का इकलौता भाई था। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के घर लोगों की भीड़ लग गई। युवक की मौत से सर्राफा बाजार में दुकानें बंद रहीं।
मिली जानकारी के मुताबिक, कुलदीप गेंद फेंकने के लिए दौड़ते वक्त पिच पर हांफने लगे। फिर, लड़खड़ाकर बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़े। साथी में से कुछ खिलाड़ियों ने सीपीआर दिया लेकिन रिस्पांस नहीं हुआ। इसके बाद उन्हें तुरंत सहारनपुर गंगा अमृत हॉस्पीटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आदर्श और अपने दोस्तों के साथ मिलकर पास के वीवी पीजी कॉलेज में शनिवार को क्रिकेट मैच खेल रहे थे. उनके एक दोस्त अक्षय वर्मा ने बताया कि कुलदीप सुबह अपने वक्त पर खेलने के लिए हमारे साथ आए थे। मैच शुरू होने के बाद कुलदीप बॉलिंग कर रहे थे। अचानक लड़खड़ाकर बेहोश होकर गिर पड़े। जबकि कुलदीप मैच शुरू होने पहले बिल्कुल ठीक थे। अंदाजा भी नहीं लगा कि उनकी तबीयत खराब है, सब कुछ अचानक से हुआ।