Main Slideउत्तराखंड

सिलक्यारा में NDRF या SDRF की होगी तैनाती, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिखा गया पत्र

देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में NDRF या SDRF की तैनाती हो सकती है। कार्यदायी संस्था NHIDCL ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। NHIDCL के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से जवाब नहीं मिला है।

गौरतलब है कि पिछले साल 12 नवंबर को भूस्खलन के चलते 41 मजदूरों के फंसने से यह सुरंग सुर्खियों रही थी। हाल में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने करीब दो माह बाद NHIDCL को हादसे के बाद से बंद सुरंग निर्माण को शुरू करने की अनुमति दी है।

सिलक्यारा मुहाने के पास आए मलबे को हटाने की योजना

इसके बाद NHIDCL ने निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए पहले सुरक्षा पुख्ता करने के साथ सुरंग में जमा पानी को डी-वाटरिंग करने और सिलक्यारा मुहाने के पास आए मलबे को हटाने की योजना बनाई जा रही है। शनिवार को सुरंग के पोलगांव बड़कोट छोर से डी-वाटरिंग चालू कर दी गई है।

यहां पहले भी सुरक्षा को लेकर यह काम किया जा रहा था। लेकिन, अब निर्माण शुरू करने के लिए यह काम तेजी से किया जा रहा है। हालांकि सिलक्यारा वाले छोर पर भूस्खलन के दौरान आए मलबे से डी-वाटरिंग चालू नहीं हो पाई है। अधिकारियों का कहना है कि डी-वाटरिंग तो रेस्क्यू के लिए डाले गए पाइपों से अंदर घुसकर चालू की जाएगी, लेकिन इसमें अभी समय लग सकता है।

NHIDCL के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल का कहना है कि सुरक्षा के लिए यहां एनडीआरएफ या एसडीआरएफ की एक टीम तैनात करने की योजना है। इसके लिए डीएम को पत्र लिखा गया है। हालांकि उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close