अन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

अयोध्या: राम मंदिर से मुस्लिम देशों का संगठन OIC नाराज, बाबरी मस्जिद को लेकर कही ये बात

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पाकिस्तान समेत 50 मुस्लिम देश नाराज हो गए हैं। मुस्लिम देशों के संगठन ‘इस्लामिक सहयोग संगठन’ (OIC) ने एक बयान में अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की निंदा की है। आईओसी ने अपने बयान में कहा कि वो अयोध्या में बाबरी मस्जिद के ध्वस्तीकरण और उसके स्थान पर राम मंदिर निर्माण व उद्घाटन की निंदा करते हैं।

इस्लामिक सहयोग संगठन के बयान के अनुसार OIC के महासचिव ने अयोध्या में पूर्व निर्मित बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किए जाने और उसकी जगह बने राम मंदिर के उद्घाटन की निंदा की। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OIC एक भारत विरोधी संगठन है। पाकिस्तान इसका सक्रिय सदस्य है।

OIC जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर बार-बार पाकिस्तान का साथ देता आया है। इसके साथ ही ओआईसी कई बार भारत विरोधी बयान भी जारी कर चुका है। पाकिस्तान आईओसी के मंच पर कश्मीर मुद्दे को उठाने से कभी नहीं चूका है. यहां तक कि उसने आईओसी से कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के खिलाफ भी प्रस्ताव पास करा लिया था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close