Main Slideउत्तराखंड

हल्द्वानी: पुलिस चौकी में जुआ खेलने में मशगूल था पूरा स्टाफ, एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एसपी सिटी हरबंस सिंह ने लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी का औचक निरीक्षण कर पूरे थाने को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। एसपी सिटी अचानक सामने देख वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए।

एसपी सिटी हरबंस सिंह इस मामले की शिकायत से की। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने सख्त कार्रवाई करते हुए पूरी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी को लाइन हाजिर कर दिया है। जब देर रात एसपी सिटी हरबंस सिंह अचानक लामाचौड़ रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पहुंचे तो उन्हें सामने देखकर चौकी इंचार्ज सहित चौकी के हेड कांस्टेबल और तीन कांस्टेबलों के होश फाख्ता हो गए।

एसपी सिटी ने देखा कि सभी पुलिसकर्मी चौकी में जुआ खेल रहे हैं। एसएसपी ने भी इस मामले की जांच की तो ये बात सही निकली। एसएसपी मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में चौकी इंचार्ज सुनील गोस्वामी, हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल शंकर सिंह, धीरज सुगड़ा और चालक कांस्टेबल सोबन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close