अन्तर्राष्ट्रीय

मालदीव की राह पर बांग्लादेश, विपक्षी पार्टी BNP ने शुरू किया ‘इंडिया आउट’ कैंपेन

ढाका। बांग्लादेश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने इंडिया आउट ऑपरेशन शुरू किया है। बीएनपी का ये आंदोलन मालदीव में मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी पीएनसी के बीते साल चलाए गए कैंपेन की तरह ही है, जिसमें उन्होंने ‘इंडिया आउट’ का नारा देकर भारतीय दखल को अपने देश से कम करने की बात कही थी। इस आंदोलन और फिर मुइज्जू की जीत के बाद दोनों देशों के रिश्तों में काफी कड़वाहट आई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी प्रमुख बेगम खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान ने इंडिया आउट ऑपरेशन की शुरुआत की है। वो मौजूदा वक्त में बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष हैं। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) देश की इस्लामिक पार्टी है। अमेरिका इस पार्टी को टियर-III आतंकवादी संगठन घोषित कर चुका है। इसकी वजह से BNP ने ‘इंडिया आउट’ आंदोलन शुरू किया है।

इस दौरान BNP के कार्यकर्ता ‘भारत बांग्लादेश का मित्र नहीं है और भारत बांग्लादेश को तबाह कर रहा है, जैसे नारे लगा रहे हैंं। BNP के कार्यकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत विरोधी नारे पोस्ट कर भावनाएं भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close