अन्तर्राष्ट्रीय

तंजानिया की खदान में भूस्खलन से 22 लोगों की मौत

नई दिल्ली। तंजानिया के सिमियु क्षेत्र के बरियादी जिले में एक खदान में भयानक भूस्खलन से 22 लोगों की मौत हो गई है। सिमियू क्षेत्रीय अग्निशमन और बचाव कार्यवाहक कमांडर फॉस्टिन मटिटू ने कहा कि खदान के अंदर दबे सभी शवों को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने 13 जनवरी को सुबह 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) दुर्घटना होने के तुरंत बाद शुरू हुए दो दिनों के बचाव कार्य के बाद यह टिप्पणी की।

तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहु हसन ने रविवार को कहा कि मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मुझे सिमियू क्षेत्र के बरियादी जिले में नगालिटा खदान में भूस्खलन के बाद 21 से अधिक लोगों की मौत की रिपोर्ट मिली।

उन्होंने कहा कि तंजानिया के ये साथी इलाके में छोटे खनिक थे, जो अपने और अपने परिवार के लिए आजीविका कमाने की कोशिश कर रहे थे और हमारे देश के विकास में योगदान दे रहे थे। राष्ट्रपति ने कहा कि रक्षा बल शवों की बरामदगी में मदद कर रहा है। जानकारी के मुताबिक भारी बारिश ने खनन को खतरनाक बना दिया है। बरियादी के जिला आयुक्त साइमन सिमलेंगा ने कहा कि यह घटना शनिवार को हुई जब छोटे पैमाने पर खनन करने वालों का एक समूह उस क्षेत्र में काम करने गया था जहां भारी बारिश के कारण खनन प्रतिबंधित था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close