प्रदेश

दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की सड़क हादसे में मौत, हरियाणा के सोनीपत की है घटना

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के 2 इंस्पेक्टरों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। ये हादसा हरियाणा के सोनीपत में हुआ है। मृतकों की पहचान नॉर्थ वेस्ट डिस्टिक स्पेशल स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर दिनेश बेनीवाल और आदर्श नगर थाने में तैनात एटीओ (ATO) इंस्पेक्टर रणवीर के रूप में हुई है।

ये हादसा सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर देर रात हुआ। पिआऊ मनियारी में एक कार की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें वाहन सवार 2 दिल्ली के पुलिस इंस्पेक्टरों की मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर कुंडली थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है। सोनीपत कुंडली थाना पुलिस हादसे की गंभीरता से जांच कर रही है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के तमाम राज्यों में जमकर ठंड पड़ रही है। इस दौरान कोहरे की वजह से भी काफी एक्सीडेंट हो रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close