अमेरिका में हिंदू मंदिर पर फिर खालिस्तानियों का हमला हमला, 14 दिन में दूसरी बार बनाया निशाना; लिखे भारत विरोधी नारे
वाशिंगटन। अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर को निशाना बनाया गया है। खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू मंदिर पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे हैं। खालिस्तानियों ने 14 दिन में दूसरी बार हिंदू मंदिर को निशाना बनाकर भारत विरोधी नारे लिखे हैं।
हेवर्ड में विजय शेरावाली मंदिर को स्वामीनारायण मंदिर पर हमले के ठीक दो सप्ताह बाद निशाना बनाया गया है। उसी क्षेत्र में शिव दुर्गा मंदिर में चोरी भी की गई थी।
हिंदू-अमेरिकन फाउनडेशन ने चेताया
घटना की जानकारी देते हुए हिंदू-अमेरिकन फाउनडेशन ने कहा कि हम एक बार फिर सभी मंदिर प्रमुखों को सुरक्षा मापदंड अपनाने की सलाह देते हैं। मंदिरों में सुरक्षा कैमरे और अलार्म सिस्टम स्थापित करने का महत्व भी बताया।
एक्स पर लिखते हुए, हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा कि हम एक बार फिर सभी मंदिर नेताओं को हिंदू अमेरिकन मंदिर सुरक्षा गाइड https://hinduamerican.org/wp-content/uploads/2022/01/HAF-Temple-Safety डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।