राष्ट्रीय

शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज, सामना में पीएम मोदी को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

मुंबई। शिवसेना यूबीटी नेता संजय राऊत नई मुश्किलों में गिर गए हैं। उनके खिलाफ राजद्रोह की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल संजय राऊत ने 10 दिसंबर को सामना अखबार में अपने आर्टिकल में प्रधानमंत्री पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री और उनकी सरकार चुनाव जीतने के लिए पाकिस्तान से शॉर्टकट करके देश में हमला भी करवा सकती हैं।

इस बाबत विदर्भ के यवतमाल के उमरखेड पुलिस स्टेशन में भाजपा के यवतमाल समन्वयक नितिन भूतडा ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। संजय राउत के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए, 505 बी 124 ए के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।

एफ़आईआर दर्ज होने के बाद संजय राऊत का बयान भी सामने आया है। राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर हमारा आदर है हम जो बोलते है वो निजी नही होता है बल्कि राजनैतिक होता है। दो दिन पहले अमित शाह जी ने पंडित नेहरू को लेकर बयान दिया था। क्या उन पर कोई गुनाह दर्ज होगा क्या?

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close