लखनऊ में बड़े अधिकारी की बेटी से गैंगरेप, तीनों आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी के लखनऊ में लड़की के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सत्यम, असलम और सुहैल के रूप में हुई है। जिस लड़की का गैंगरेप हुआ, वह केजीएमयू में इलाज करवा रही थी। केजीएमयू में इलाज के दौरान लड़की की चाय का स्टॉल लगाने वाले सत्यम से जान-पहचान हुई। जिसके बाद मोबाइल चार्जिंग के बहाने लड़की के साथ गाड़ी में गैंगरेप हुआ।
जांच की निगरानी कर रहे अतिरिक्त डीसीपी (पश्चिम क्षेत्र) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने कहा कि पीड़िता 5 दिसंबर के दिन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) गई थी, जहां उसका मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा था. वह विभाग के गेट के पास एक चाय की दुकान पर गई थी, जिसे आरोपी व्यक्ति चला रहे थे. एडीसीपी ने कहा, “हमने 120 कियोस्क/स्टॉलों का सत्यापन अभियान चलाया और उनकी तस्वीरें लीं और उन्हें बचे लोगों को दिखाया.” अधिकारी ने कहा, “फिर हमने सत्यम को उठाया जो सुहैल और असलम की चाय की दुकान पर काम करता था, जिसकी कार का अपराध में इस्तेमाल किया गया था. निगरानी विवरण और सीसीटीवी फुटेज से अपराध में उनकी भूमिका का पता चला.”
जिसके बाद वजीरगंज पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गैंगरेप की इस घटना को केजीएमयू के सामने अंजाम दिया गया था। रेप की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने लड़की को पॉलिटेक्निक चौराहे पर छोड़ दिया था। पीड़ित लड़की के पिता लखनऊ में एक सरकारी अधिकारी हैं। इस घटना को केजीएमयू के सामने 4 दिन पहले अंजाम दिया गया था।