शेन वॉटसन को PSL में मिली अहम जिम्मेदारी, बने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कोच

नई दिल्ली। पाकिस्तान सुपर लीग के नए सीजन से पहले क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। इससे पहले टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी मोईन खान के कंधो पर थी. मोईन को अब टीम डायरेक्टर बना दिया गया है. वॉटसन का क्वेटा ग्लेडिएटर्स से पुराना नाता रहा है. वह 2018 से 2020 तक बतौर खिलाड़ी क्वेटा से खेल चुके हैं. इस दौरान वह 2019 में खिताब जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे. इस सीजन उन्हें शानदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था।
टीम के मालिक नदीम उमर ने टीम के सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक बयान में कहा, “शेन संन्यास लेने से पहले देश की प्रीमियर लीग के शुरुआती सीज़न में क्वेटा ग्लेडियेटर्स की सफलता का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं और टीम को प्रशिक्षित करने और उन गौरवशाली दिनों को वापस लाने के लिए उनसे बेहतर कोई विकल्प नहीं है जिनके लिए हम प्रसिद्ध हैं। मैं उन्हें उनकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देता हूं और क्वेटा ग्लेडियेटर्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उनकी क्षमताओं पर विश्वास करता हूं।”
वॉटसन का ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में शानदार करियर रहा है, उन्होंने टीम के हिस्से के रूप में 2007 और 2015 में विश्व कप जीता था। 42 वर्षीय ऑल राउंडर ने 2020 में क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास ले लिया। वह 2022 में अपने पूर्व ऑस्ट्रेलिया टीम के साथी रिकी पोंटिंग के साथ सहायक कोच के रूप में आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए।







