‘पुष्पा’ फेम एक्टर जगदीश प्रताप गिरफ्तार, महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का है आरोप
मुंबई। फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन के दोस्त केशव का किरदार निभाने वाले एक्टर जगदीश प्रताप बंदरी को एक जूनियर आर्टिस्ट की आत्महत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्टर जगदीश प्रताप ने कथित तौर पर एक आदमी के साथ जूनियर आर्टिस्ट की तस्वीरें ली थीं। जिसके बाद जगदीश ने उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी भी दी।
कहा जा रहा है कि एक्टर उस जूनियर आर्टिस्ट को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे। जिसकी वजह से उस लड़की ने 29 नवंबर को अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जान ले ली। ये भी बात सामने आई है कि एक्टर उस जूनियर आर्टिस्ट के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।
अब उस लड़की के माता-पिता ने एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि एक्टर ने ही उनके बेटी को ये कदम उठाने के लिए उकसाया है। ऐसे में इस शिकायत के बाद हुई जांच के आधार पर पुलिस ने बुधवार को एक्टर को धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को पता चला है कि जगदीश ने ये वीडियो 27 नवंबर को बनाया था और उस लड़की को उसकी प्राइवेट फोटोज इंटरनेट पर लीक करने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसे आत्महत्या करना ज्यादा आसान लगा। अब खबर आई है कि इस सुसाइड के बाद से एक्टर फरार थे लेकिन अब पुलिस ने उन्हें ढूंढ़कर गिरफ्तार कर लिया।