प्रदेश
जम्मू-कश्मीर के डोडा में खाई में गिरी बस, 39 की मौत
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के डोडा में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां किश्तवाड़ से जम्मू जा रही एक बस सड़क डोडा के असार क्षेत्र में ट्रुंगल के पास एक खड़ी ढलान से खाई में गिर गई। इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बस में कितने लोग सवार थे इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि अभी दो दिन पहले ही पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास एक और भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 10 लोग घायल हुए थे।