Main Slideउत्तराखंडराष्ट्रीय

भैयादूज पर बंद हुए केदरनाथ के कपाट, सुबह हुई विशेष पूजा-अर्चना

देहरादून। भैयादूज के दिन बाबा केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने हर हर महादेव के जयकारों और भारतीय सेना के बैंड की भक्तिमय स्वरलहरियों के बीच अपनी शीतकाल प्रवास ऊखीमठ के लिए प्रस्थान किया। पंचमुखी डोली 17 नवंबर को ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचेगी जहां अगले छह तक शीतकाल में भोलेनाथ के दर्शन होंगे।

आज ब्रह्ममुहुर्त में श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट खोले गये। मंदिर में नित्य नियम पूजा-अर्चना तथा दर्शन करने के बाद कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू की गई। स्वयंभू शिवलिंग से श्रृंगार अलग कर केदारनाथ रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में पुजारी ने शिवलिंग का स्थानीय शुष्क पुष्पों, ब्रह्म कमल, कुमजा, राख से समाधि रूप दिया गया।

साढ़े छ: बजे मंदिर गर्भगृह में समाधि पूजा समाप्त हुई और उसके बाद मंदिर के अंदर सभामंडप में स्थित छोटे मंदिरों को भी बंद किया गया। इसके बाद साढ़े आठ बजे केदारनाथ मंदिर के दक्षिण द्वार और फिर पूरब द्वार को भी बंद किया गया। इस दौरान श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय, प्रशासनिक अधिकारी, सीईओ योगेंद्र सिंह, तीर्थपुरोहित समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close