बैंकों में आज से पांच दिन छुट्टी, नवंबर में 15 दिन नहीं खुलेंगे बैंक
नई दिल्ली। आज से पांच दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। अगर आप बैंक से संबंधित कोई काम निपटाना चाहते थे तो आज आपके पास आखिरी दिन था। अब अगले पांच दिन आप बैंक से कोई काम नहीं कर सकेंगे। नवबंर माह त्योहारी होता है। इसलिए इस बार नवंबर में कुल 15 दिनों का अवकाश पहले से निर्धारित है। इसमें चार रविवार व 2 शनिवार भी शामिल हैं। हालांकि ऑनलाइन सभी काम बैंक संबंधि यथावत होते रहेंगे. इसलिए चिंता करने की ज्यादा जरूरत नहीं है।
10 नवंबर को धनतेरस की वजह से बैंकों देशभर में बैंकों की छुट्टी निर्धारित है। वहीं 11 नवंबर यानि शनिवार को दूसरा शनिवार के साथ छोटी दिवाली होने के नाते बैंकों की छ्ट्टी है। वहीं 12 नवंबर को दिवाली इसके बाद 13 और 14 नवंबर को गोवर्धन पूजा के चलते बैंको की छुट्टी है।
इसलिए सोच-समझकर ही बैंकों संबंधी कामों की प्लानिंग करें। अन्यथा फंस सकते हैं। हालांकि ये छुट्टियां राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं। हालांकि बैंक ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े कई काम ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं।