Main Slideउत्तराखंड

यह देश बाबर का नहीं, रघुवर का है: दिव्य दरबार से पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहीं ये खास बातें

देहरादून। राजधानी देहरादून में पहली बार बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार आयोजित किया गया। उनके यहां पहुंचने पर सीएम धामी सहित कई मंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म को लेकर बड़ी बातें कहीं।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को देहरादून पहुंचे। परेड ग्राउंड के खेल मैदान में उनका दिव्य दरबार लगा। उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग दोहराई। हर बार की तरह ही उन्होंने लोगों के पर्चे खोले और उनकी समस्या के बारे में बात की। उनके दरबार को लेकर भक्तों में खासा उत्साह दिखा।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दिव्य दरबार से कहीं ये बातें

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग दोहराई

पर्चा तो बहाना है, असल में तुम सब को सनातनी बनाना

जब शरीर दूसरा खून स्वीकार नहीं कर सकता, तो हम दूसरे मजहब को क्यों स्वीकार करें।

अब हर घर से एक बच्चा सनातन का कफन बांधकर निकलेगा

यह देश बाबर का नहीं, रघुवर का है

दून में शनिवार को पहली बार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा। रात 8:20 बजे धीरेंद्र शास्त्री मंच पर पहुंचे। उन्होंने मंच को प्रणाम करते हुए हनुमानजी के चरणों में शीश नवाया। उन्होंने कहा कि पर्चा तो बहाना है, असल में तुम सब को सनातनी बनाना है।

हर घर से एक बच्चा कफन बांधकर निकलेगा

कहा कि, सनातन के संतों को छोड़कर किसी की क्षमता नहीं है कि बागेश्वर धाम का सामना कर सके। दुनिया की कोई भी शक्ति हनुमानजी के सामने टिक नहीं सकती। उन्होंने आगे कहा कि देवभूमि में कण-कण में भगवान का वास है। सौभाग्य है कि आप लोगों को देवभूमि में जन्म मिला। अब हर घर से एक बच्चा सनातन का कफन बांधकर निकलेगा।

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जब शरीर दूसरा खून स्वीकार नहीं कर सकता, तो हम दूसरे मजहब को क्यों स्वीकार करें। यह देश बाबर का नहीं, रघुवर का है। कहा कि उत्तराखंड में सीडीएस बिपिन रावत की धरती पर पशुपति नाथ मंदिर बन रहा है। उन्होंने कहा कि अबकी बार कम समय मिला है। देहरादून में जल्द ही पांच दिन की कथा करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close